समास किसे कहते हैं ? // संधि और समास में अंतर लिखिए // निबंध किसे कहा जाता है // samas kise kahate hai / sandhi or samas me anter // niband kise kahate hai
प्रश्न - समास किसे कहते हैं ?
उत्तर- दो या दो से अधिक शब्दों का अपने विभक्ति चिह्नों को छोड़कर आपस में मिलना समाज कहलाता है I
जैसे-
राजा का पुत्र = राजपुत्र
राजा का भवन = राजभवन।
प्रश्न - संधि और समास में कोई तीन अंतर लिखिए।
उत्तर-
प्रश्न- निबंध किसे कहा जाता है किन्हीं दो निबंधकारों के नाम उनकी एक एक रचना साथ लिखिए
उत्तर- निबंध शब्द नि+ बंध से बना है, जिसका अर्थ अच्छी तरह से बँधी हुई परिमार्जित रचना से है। दूसरे शब्दों में किसी विषय का भलीभाँति प्रतिपादन करना या परीक्षण करना निबंध कहा जाता है ।
बाबू गुलाबराय के अनुसार, "निबंध उस गद्य रचना को कहते हैं जिसमें एक सीमित आकार के भीतर किसी विषय का वर्णन या प्रतिपादन एक विशेष निजीपन, स्वच्छन्दता, सौष्ठव और सजीवता तथा आवश्यक संगति और सम्बद्धता के साथ किया गया हो।"
निबंधकार एवं रचना-
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र कृत 'ईश्वर बड़ा विलक्षण है' और बाल कृष्ण भट्ट कृत 'चढ़ती उमर' है।
